मनोदर्पण में छात्र अपनी मानसिक परेशानी दूर कर सकते हैं
मेन्टल हेल्थ के सुझाव के साथ भावनात्कम सपोर्ट भी दी जाएगी।मनोदर्पण में छात्र अपनी मानसिक दूर कर सकते हैंमनोदर्पण में छात्र अपनी मानसिक दूर कर सकते हैंमनोदर्पण में छात्र अपनी मानसिक दूर कर सकते...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों से मनोदर्पण अभियान का लाभ उठाने के लिए कहा है। इसके तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाएगा। लॉकडाउन के कारण पिछले चार महीने से स्कूल बंद हैं। बच्चे घर मे पढ़ाई कर रहे है। इसका दबाव शिक्षक व बच्चे के साथ अभिभावकों पर भी है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से मनोदर्पण अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत एक वेबसाइट भी बनाया गया है। इसमें मनोदर्पण से संबंधित निर्देश, सुझाव आदि दिए गए हैं। इस पोर्टल पर अभिभावक या शिक्षक अपनी मानसिक समस्या बताने के साथ सुझाव भी दे सकते हैं। 500 मनोचिकित्सक देंगे सलाह मनोदर्पण अभियान के अंतर्गत टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर 844844032 भी जारी किया गया है। इस पर छात्र सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं या यहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं। मंत्रालय के मुताबिक छात्रों को 500 काउंसलर्स मदद करेंगे। निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा मनोदर्पण अभियान के तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों और विद्यालयी शिक्षा के छात्रों के मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ, सोशल हेल्थ और इमोशनल हेल्थ को बनाये रखने के लिए जानकारियां और प्रशिक्षित काउंसलर्स के जरिए नि:शुल्क परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें लाइव चैट और वेबिनार का भी आयोजन किया जाएगा।
