Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsState-Level Training on Snake Bite Management for MOIC and Medical Officers in Ranchi
स्नैक बाइट को लेकर राज्य टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम
रांची में सभी 24 जिलों के एमओआईसी और चिकित्सा अधिकारियों के लिए स्नैक बाइट के नैदानिक प्रबंधन पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण हुआ। इसमें प्रारंभिक प्रोटोकॉल और सांप काटने के बाद की देखभाल पर जोर दिया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 08:40 PM

रांची। राज्य के सभी 24 जिलों के एमओआईसी और चिकित्सा अधिकारियों के लिए स्नैक बाइट के नैदानिक प्रबंधन पर राज्य स्तरीय टीओटी प्रशिक्षण हुआ। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में रिम्स मेडिसिन विभाग के डॉ सुजीत और डॉ आरिफ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सांप के काटने के बाद आए मरीज के लिए प्रबंधन की तरफ से प्रारंभिक प्रोटोकॉल पर जोर दिया। सांप काटने के बाद क्या करें और क्या न करें पर समुदाय के साथ चर्चा पर जोर दिया, ताकि सांप के काटने की रोकथाम पर काम किया जा सके। इस दौरान डीआईसी डॉ सीके शाही, डीआर बका उरांव, डॉ बीके सिंह और डॉ कमलेश कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।