ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची में खुलेगा राज्य का पहला निजी डेडिकेटेड कोविड जांच घर

रांची में खुलेगा राज्य का पहला निजी डेडिकेटेड कोविड जांच घर

तैयारी आखिरी चरण में, इसी सप्ताह से शुरू होगी जांचयहां केवल कोविड की ही जांच होगी, लोगों को सहूलियत...

रांची में खुलेगा राज्य का पहला निजी डेडिकेटेड कोविड जांच घर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 11 Aug 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची में राज्य का पहला डेडिकेटेड कोविड जांच घर खुलेगा। यह हरमू बायपास स्थित किशोरगंज में होगा। इसकी कागजी प्रक्रिया लगभग आखिरी चरण में है। संभवतः इस सप्ताह से यहां जांच शुरू हो जाएगी। जांच घर संचालक ने बताया कि यहां केवल और केवल कोविड की ही जांच होगी। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई जांच नहीं होगी। लोगों की सहूलियत और उनके मन से डर को समाप्त करने के लिए यह पहल शुरू की जा रही है, ताकि अन्य बीमारियों से जुड़े मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अभी रांची के चार जांच घरों में कोविड की जांच हो रही है।चिकित्सकों को दिया गया है विशेष प्रशिक्षणजांच घर संचालक ने बताया कि यहां आरटीपीसीआर से स्वाब टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए स्वाब कलेक्शन से लेकर पीपीई किट चेंज करने तक की अलग-अलग व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार से भी संक्रमण का कोई खतरा न हो। इसके अलावा डॉक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन तक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वो बिना किसी घबराहट के जांच कर सकें।एक दिन में 600 जांच करने का है लक्ष्यलैब संचालक ने बताया कि जांच रिपोर्ट एक ही दिन में मरीज को दे दी जाएगी। इसके लिए शुरुआत में डेढ़ घंटे में 50 जांच और एक दिन में 300 जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर इसके बाद दबाव बढ़ता है, तब जांच को तुरंत दोगुना कर दिया जाएगा। एक दिन में लगभग 600 जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोट: जांच घर तैयार कर लिया गया है। आईसीएमआर से इस सप्ताह तक लाइसेंस मिल जाने की संभावना है। इसके बाद राज्य सरकार की अनुमति से लैब में जांच शुरू कर दी जाएगी।

-डॉ. शिप्रा शरण, लैब संचालक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें