ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएसएसबी ने उलिहातू में किया पौधरोपण

एसएसबी ने उलिहातू में किया पौधरोपण

एसएसबी की 26वीं बटालियन की अनगड़ा, रांची की कम्पनी द्वारा खूंटी जिले के उलिहातू और कान्दरापिड़ी में ग्रामीणों के बीच 100 फलदार पौधों का वितरण किया...

एसएसबी ने उलिहातू में किया पौधरोपण
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 26 Jul 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी। संवाददाता

एसएसबी की 26वीं बटालियन की अनगड़ा, रांची की कम्पनी द्वारा खूंटी जिले के उलिहातू और कान्दरापिड़ी में ग्रामीणों के बीच 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इसके बाद गांववालों के साथ मिलकर पौधारोण भी किया गया। यह कार्यक्रम निरीक्षक रणधीर कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

आजसू ने किया वृक्षारोपण

आजसू के प्रदेश सचिव अनुज कुमार ने बिरसा कॉलेज खूंटी के परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौघे हमारे जीने के आधार हैं। उन्होंने बताया कि आज ही की तरह वे हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोण करते हैं। अनुज कुमार ने सभी विद्यार्थियों से अपने-अपने जन्मदिन पर पौघा लगाने का आह्वान किया। पौघारोपण कार्यक्रम में संजय कुमार, अनिल महतो, भुनेश्वर मुंडा, बिनोद प्रजापति, मुकेश कुमार महतो, एडवर्ड हंस, प्रेम कुमार आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें