ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीश्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत बनाई गई

श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत बनाई गई

श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर में बुधवार को उदयव्यापिनी अष्टमी तिथि के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत मनाई गई। प्रातः ब्रह्ममुहूर्त के दौरान भगवान श्रीमन्नारायण का दूध, दही, हल्दी, चंदन, शहद, ...

श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत बनाई गई
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 13 Aug 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर में बुधवार को उदयव्यापिनी अष्टमी तिथि के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत मनाई गई। प्रातः ब्रह्ममुहूर्त के दौरान भगवान श्रीमन्नारायण का दूध, दही, हल्दी, चंदन, शहद, गंगाजल एवं डाभ पानी से महाभिषेक कराया गया। वस्त्रआभूषण से अलंकृत कर नक्षत्र, कुंभ एवं कर्पूर से महाआरती की गई। अन्य जरूरी अनुष्ठान के बाद घंटा घड़ियाल की ध्वनि के बीच बालभोग निवेदन हुआ। भगवान का सहस्त्रनाम अर्चना, कुंकुम अर्चना एवं तुलसीदल से अष्टोत्तर शतनाम की अर्चना की गई।दोपहर और रात्रिवेला में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। रात्रि सात बजे तिरू-आराधना, स्तुति, आरती एवं नैवेद्य की प्रक्रिया पूरी की गई। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ, कृष्ण स्तोत्रम एवं श्री हरि नाम संकीर्तन किया गया। शयन आरती और क्षमा याचना के साथ मंगल कामना करते हुए अनुष्ठान संपन्न हुआ। सभी पूजा- अनुष्ठान सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य, प्रशांत रामानुज दास ने मिलकर किया। भगवान श्रीमन्नारायण को ही वेंकटेश तिरुपति, नरसिंह, राम एवं कृष्ण आदि अनंत नामों से पुकारे जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें