ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखिलाड़ी समाज के विकास के लिए ब्रांड एंबेसडरः मुख्यमंत्री

खिलाड़ी समाज के विकास के लिए ब्रांड एंबेसडरः मुख्यमंत्री

-साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पदक विजेताओं से मिले रघुवर -मुख्यमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खूब खेलो और इतना खेलो कि...

खिलाड़ी समाज के विकास के लिए ब्रांड एंबेसडरः मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 11 May 2018 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

-साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पदक विजेताओं से मिले रघुवर

-मुख्यमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खूब खेलो और इतना खेलो कि झारखंड का नाम देश-दुनिया में रौशन हो। अपने खेलों में कीर्तिमान ऐसे गढ़ो कि कोई पास भी ना पहुंच पाए। आप ही अपने प्रदर्शन से अपने कीर्तिमान को सुधारो। देश सबसे पहले है। मुख्यमंत्री 8वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2018 की विजेता झारखंड बालिका टीम और कोलंबो में हुए साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

अपने गांव में लड़कियों को प्रेरित करें:

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लड़कियां अपने-अपने जिले में सामाजिक विकास की ब्रांड एंबेसडर हैं। अपने गांव और जिले में दूसरी लड़कियों को प्रेरित करें कि वो अपनी शिक्षा अधूरी नहीं छोड़ें। शिक्षा ही गरीबी दूर करेगी। समाज की जड़ता-रूढ़िवादिता को आप अपनी नई सोच से दूर करो। कोलंबो में हुए साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता सपना कुमारी को भी बधाई देते हुए अन्य खिलाड़ी बालिकाओं को उनकी तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

हर विजेता को 20 हजार देने की घोषणाः

मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों की प्रतिभा को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर सम्भव उच्चस्तरीय आधारभूत संरचना और प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि हॉकी, तीरंदाजी एवं फुटबॉल की राज्यस्तरीय टीम बनाई जाए जो राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन कोष से प्रत्येक खिलाड़ी को 20-20 हजार रुपये दिए जाने का निर्देश दिया। इस राशि के अलावा झारखंड सरकार के खेल निदेशालय के प्रावधानों के तहत देय राशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों से कहा कि वे खेलहित में अपना सर्वश्रेष्ठ ज्ञान खिलाड़ियों को दें।

बैठक में थे मौजूदः

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनीष रंजन, खेल निदेशालय के निदेशक रणेन्द्र कुमार तथा खिलाड़ियों में एथलीट सपना कुमारी तथा टीम मैनेजर दुलारी टेापनो, टीम कोच तारिणी कुमारी तथा आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा की नौ, साई सेन्टर मोरहाबादी, रांची की चार, आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र, बरियातु रांची की तीन और रांची से दो बालिका हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें