Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSports helps in physical and mental development and also teaches discipline in life SK Mishra

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ जीवन में अनुशासित के गुण सीखने मिलते हैं: एसके मिश्रा

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में तत्त्वाधान आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स के दूसरे दिन शनिवार को बालक तथा बालिकाओं के फुटबॉल मैच का आयोजन रेवा के फुटबॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 July 2024 08:15 PM
share Share

खूंटी, प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में तत्त्वाधान आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स के दूसरे दिन शनिवार को बालक तथा बालिकाओं के फुटबॉल मैच का आयोजन रेवा के फुटबॉल मैदान में किया गया। इस बीच कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन जे के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके मिश्रा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि खेल जहां एक ओर हमारा शारीरिक और मानसिक विकास करता है। वहीं जीवन में अनुशासित रहकर आगे बढ़ना भी सिखाता है।
इस दौरान पहला मैच अंडर-17 के बालक वर्ग में डीएवी बरियातु और हेहल के बीच में खेला गया। जिसमें बरियातु की टीम विजयी रही। वहीं दूसरा मैच डीएवी खूंटी तथा खलारी की बालिकाओं के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी खूंटी की टीम विजयी रही। इसी क्रम में अंडर 19 के बालिका वर्ग में पहला मैच डीएवी टीसीआई और खलारी के बीच खेला गया। इस मैच में टीसीआई गोविंदपुर की टीम विजयी रही। वहीं बालक वर्ग में डीएवी सिल्ली तथा खलारी के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीएवी सिल्ली की टीम विजयी रही। मौके पर डीएवी खलारी के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य मनेश्वर कुमार तथा इस आयोजन के पर्यवेक्षक विवेकानंद घोष ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा अन्य सभी कर्मचारी गण के प्रति अपना आभार प्रकट किया। समस्त प्रतियोगिताएं खेल एवं शारीरिक शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें