ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजिले में 26 अगस्त से विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगेगा

जिले में 26 अगस्त से विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगेगा

जिला पशुपालन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में अलग-अलग निर्धारित तिथियों के अनुसार दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा का आयोजन...

जिले में 26 अगस्त से विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगेगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 25 Aug 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी संवाददाता।

जिला पशुपालन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में अलग-अलग निर्धारित तिथियों के अनुसार दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य पशुओं में होने वाले संक्रामक और अन्य बीमारियों का बड़े स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कर पशुपालकों में जागरूकता लाना है। शिविर के संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सा का आयोजन 26 अगस्त से शुरू होगा, जो 6 अक्टूबर तक चलेगा।

26 अगस्त को मुरहू प्रखंड अंतर्गत कुदा पंचायत के ओतोंगओड़ा ग्राम, 27 अगस्त को खूंटी के गुटजोरा पंचायत के घाघरा ग्राम व तोरपा प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत भवन को जांच की जाएगी। 29 अगस्त को खूंटी के फूदी पंचायत भवन, तोरपा प्रखंड के मरचा मुख्यालय के पंचायत भवन व अड़की प्रखंड के तीनतिला पंचायत के रागोनोया ग्राम में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा का आयोजन किया जाएगा। 1 सितंबर को खूंटी के मुरही पंचायत मुख्यालय, तोरपा प्रखंड के उकड़ीमाड़ी पंचायत भवन, मुरहू के बाजार टांड़, अड़की के तोड़ांग पंचायत के बांदुगड़ा ग्राम, कर्रा के लरता पंचायत के तहत सुआरी ग्राम व घुनसूली पंचायत के गोसो ग्राम में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें