ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआज और शनिवार को महाराष्ट्र से लोगों को लेकर आएंगी स्पेशल ट्रेन

आज और शनिवार को महाराष्ट्र से लोगों को लेकर आएंगी स्पेशल ट्रेन

महाराष्ट्र में लॉक डाउन और बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के झारखंड लौटने का दौर जारी...

आज और शनिवार को महाराष्ट्र से लोगों को लेकर आएंगी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 16 Apr 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

महाराष्ट्र में लॉकडाउन और बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के झारखंड लौटने का दौर जारी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र से दो स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। जबकि एक स्पेशल ट्रेन पनवेल से हटिया शनिवार को पहुंच रही है। शुक्रवार की शाम 5.30 बजे सूरत से हटिया के लिए स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी। इसमें कुल 24 कोच है और सभी कोच आरक्षित है और यात्रियों से ट्रेन भरी हुई है।

वहीं ट्रेन संख्या 09081 सूरत-हटिया सुपरफास्ट ट्रेन सूरत स्टेशन से गुरुवार दोपहर 2.20 बजे रवाना हुई है। यह ट्रेन नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राउरकेला होते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 मई तक सात ट्रिप सूरत से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01167 एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट ट्रेन भी 29 अप्रैल तक पांच ट्रिप महाराष्ट्र से यात्रियों को लेकर आएगी। यह ट्रेन भी शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे हटिया स्टेशन पहुंच रही है। यह ट्रेन भी गुरुवार को लोकमान्य टर्मिनल से रवाना हो चुकी है। इसमें भी 23 कोच है और सभी आरक्षित कोच यात्रियों से भरे हैं। इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए महाराष्ट्र के पनवेल स्टेशन से गुरुवार रात 11.55 बजे ट्रेन संख्या 01193 पनवेल-हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन एक ट्रिप ही चलेगी। इसमें 20 कोच है और यात्रियों से खचाखच भरी हुई है। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राउरकेला होते हुए शनिवार अहले सुबह 3.50 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें