12 को चलेगी रांची से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन
रांची और जयनगर के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 12 मार्च को रांची से रवाना होगी और 13 मार्च को जयनगर से वापस आएगी। ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के...

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-जयनगर के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रांची से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च बुधवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रांची से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा होते हुए गुरुवार सुबह छह बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, जयनगर से होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और रांची शुक्रवार अहले सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, सामान्य श्रेणी के दो, द्वितीय स्लीपर के 13, एसी थ्री टियर के दो, एसी टू टियर का एक कोच मिलाकर 20 कोच होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।