चोरी के आरोप में दो लोगों को सोनाहातू पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को छापामारी कर किया गिरफ्तार। शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बुंडू एसडीपीओ अजय...

सोनाहातू/ बुंडू। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को छापामारी कर किया गिरफ्तार। शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि 16 मार्च को पशु चिकित्सक सोनाहातू ने एक लिखित आवेदन थाना में दिया था। जिसमें 15 मार्च की रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु चिकित्सालय कार्यालय में ताला तोड़कर मोटर साईकिल चोरी किया था। वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रमेश कुमार,थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम की टीम ने कई जगहों पर छापामारी की गयी थी।। 15 मार्च को शक के आधार पर टापाई दत्ता उर्फ आदित्य दत्ता को पूछताछ के लिये थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान टापाई दत्ता उर्फ आदित्य दत्ता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बयान में बताया की सुभाष कुमार महतो के साथ मिलकर सोनाहातू पशु चिकित्सालय के कार्यालय में ताला तोड़ कर मोटर साईकिल चोरी को अंजाम दिया था एवं उक्त दोनों ने मिलकर 4 मार्च की रात श्रम कार्यालय सोनाहातू से ताला तोड़कर पंखा, कुर्सी, लोहे का चौकी , स्टाटर, टेबल, एवं मजदूर निबंधन आवेदन करीब 100 पीस चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। सोनाहातू थाना में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।