नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप से सोमेश चौधरी बरी
रांची में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी सोमेश चौधरी को पोक्सो अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया। मामले में केवल एक गवाही दर्ज की गई थी और मुख्य गवाह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। पीड़िता ने कहा कि...

रांची, संवाददाता। नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी सोमेश चौधरी को पोक्सो मामले की विशेष अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया है। मामला दिसंबर 2019 का है, जब कांके थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि निर्माण स्थल पर आरोपी, जो मुंशी के पद पर कार्यरत था, ने लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश की थी। हालांकि, पूरे मामले में अभियोजन पक्ष केवल एक ही गवाही दर्ज कराई थी। पीड़िता, जांच अधिकारी और अन्य प्रमुख गवाह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जबकि उनके लिए कई बार समन और जमानती वारंट भी जारी किए गए थे।
सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि पीड़िता ने अपनी धारा 164 के तहत दर्ज बयान में साफ कहा कि आरोपी ने उसे छुआ भी नहीं और यह मामला गलतफहमी पर आधारित था। अदालत में अभियुक्त की पहचान भी गवाह नहीं कर पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




