ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोई लौटना चाहता है मैदान पर तो कई घर पर सुरक्षित

कोई लौटना चाहता है मैदान पर तो कई घर पर सुरक्षित

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार में स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। स्टेडियम खोलने और अभ्यास को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नई गाइडलाइन भी बनाई...

कोई लौटना चाहता है मैदान पर तो कई घर पर सुरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 25 May 2020 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार में स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। स्टेडियम खोलने और अभ्यास को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नई गाइडलाइन भी बनाई है। झारखंड के कुछ खिलाड़ी इस फैसले से खुश हैं। उन्हें लगता है कि जल्द मैदान में वापसी होगी, तो आगे की तैयारियां शुरू कर पाएंगे। वहीं कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि वापस लौटना अभी जल्दबाजी होगी। खिलाड़ियों का कहना है कि लंबे समय तक अभ्यास से दूर रहने से उनके खेल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, लेकिन सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साई की गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम खोलने के लिए कई नियम और शर्तें हैं। इसके तहत खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए भी जोखिम खुद उठाना पड़ेगा। जोखिम पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। खिलाड़ियों को होगी परेशानी : यदि स्टेडियम खोल दिए जाते हैं, तो खिलाड़ियों को अपने गांवों से आने में काफी परेशानी होगी। लॉकडाउन में गाडियां नहीं चल रही हैं। रांची के हॉस्टलों और खेल केंद्रों में रहकर अभ्यास करनेवाले खिलाड़ियों को लॉकडाउन से पहले ही घर भेज दिया गया था। साई रांची को नहीं मिला निर्देश : साई सेंटर रांची को अभी कोई गाइडलाइन नहीं मिला है। केंद्र के प्रभारी एसके मोहंती ने बताया कि नई गाइडलाइन बनी है, जिसमें स्टेडियम खोलने के लिए कई नियम व शर्तें रखी गई हैं। हालांकि जबतक जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होगी, स्टेडियम नहीं खोलना है। कहा कि एक-दो दिन में गाइडलाइन मिल जाएगी। यदि जिला प्रशासन अनुमति देगा तो स्टेडियम खोले जा सकेंगे। नई गाइडलाइन में प्रमुख बातेंएथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी और शूटिंग सहित 11 खेलों को आउटडोर अभ्यास की अनुमति दी गई है।भारोत्तोलक, तीरंदाज, साइकलिस्ट, तलवारबाज, पहलवान, टेबल टेनिस खिलाड़ी सुरक्षा उपकरणों के साथ अभ्यास कर सकते हैं।मुक्केबाज रिंग में नहीं उतरेंगे। इंडोर हॉल में एकल अभ्यास कर सकते हैं। रिले अभ्यास के लिए एथलीट बेटन को एक-दूसरे के हाथ में नहीं सौंप सकते हैं। जिन खेलों में दो खिलाड़ियों में संपर्क स्थापित होता है उनमें साथी खिलाड़ी के साथ अभ्यास की अनुमति नहीं हैं।स्वीमिंग पूल और जिम नहीं खुलेंगे। इन बातों का रखना होगा ख्यालखिलाड़ियों को मैदान और हॉस्टल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।मास्क पहनना अनिवार्य होगा।स्टेडियम को सेनेटाइज करना होगा। अभ्यास से पहले और बाद में खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। क्या कहते हैं खिलाड़ी अभ्यास प्रभावित होने का भी डर लगा रहता है, लेकिन घर पर सुरक्षित ज्यादा हूं। फिलहाल स्टेडियम नहीं खुलें तो बेहतर है। साथ ही प्रतियोगिताओं की तिथि कभी जारी होती है, कभी स्थगित कर दी जाती है। इस तरह संशय नहीं होना चाहिए। -- सपना कुमारी, एथलीट

घर पर रहकर वर्कआउट तो हो जाता है, लेकिन अभ्यास नहीं। लौटकर अचानक प्रतियोगिता की तैयारी आसान नहीं होगी। यह चिंता मन में हमेशा रहती है, लेकिन घर पर हूं तो ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं। स्टेडियम खोलने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना ठीक रहेगा। -- प्रियंका केरकेट्टा, एथलीट

काफी प्रभावित हो रहा है हमारा अभ्यास।स्टेडियम खुलना चाहिए, ताकि अभ्यास हो सके, लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ। हॉस्टल और मैदान में भी डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए।-सूरज कुमार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें