Soma Tana Bhagat Memorial Committee Reorganized for Annual Celebration सोमा टाना भगत स्मारक समिति की बैठक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSoma Tana Bhagat Memorial Committee Reorganized for Annual Celebration

सोमा टाना भगत स्मारक समिति की बैठक

चान्हो में सोमा टाना भगत स्मारक समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया और 2 अक्टूबर को सोमा टाना भगत की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। मेले की तैयारियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 13 Sep 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
सोमा टाना भगत स्मारक समिति की बैठक

चान्हो, प्रतिनिधि। सोमा टाना भगत स्मारक समिति की बैठक शनिवार को बीजूपाड़ा में पूर्व मुखिया मंगरू भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया और हर साल की तरह इस वर्ष भी दो अक्तूबर को स्वतंत्रता सेनानी सह क्षेत्र के पहले विधायक सोमा टाना भगत की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बीजूपाड़ा में लगनेवाले मेले की तैयारियों, अतिथियों को आमंत्रित करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विमर्श हुआ। पुनर्गठन के बाद समिति में मंगरू भगत को अध्यक्ष, सज्जाद अंसारी सचिव और भारतदेव टाना भगत को उपाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर अजीत कुमार सिंह, रुस्तम अंसारी, हाजी अब्दुल कुदूश, जवरा उरांव, आलोक मिंज, आबिद अंसारी, ऐनुल अंसारी और सत्तार अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।