आंगनबाड़ी सेविका बनाने के लिए भर दी मांग में सिंदूर
हजारीबाग जिले के फूसरी गांव के सालाघाट टोले की अंजना बेसरा अपने प्रेमी मनोज मुंडा के साथ पिछले पांच सालों से अड़की में रह रही है। पिता की मौत के बाद...

अड़की, संवाददाता। हजारीबाग के फुसरी गांव के सालाघाट टोले की अंजना बेसरा अपने प्रेमी मनोज मुंडा के साथ पिछले पांच साल से अड़की में रह रही है। पिता की मौत के बाद वह बीमार अवस्था में अपने प्रेमी के साथ अड़की आई थी, जिसका इलाज मनोज के पिता ने की थी। स्वस्थ होने के बाद वह मनोज मुंडा के साथ लीव इन में रहने लगी। मनोज ने उसे बीए तक की पढ़ाई भी कराई। कुछ दिनों तक जेएसएलपीएस में भी काम की। वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है। अंजना अड़की के लोगों से घुल-मिल गई है। इस बीच जब अड़की में आंगनबाड़ी सेविका का चयन होने लगा, तब अंजना बेसरा ने भी आवेदन दिया। कुल 11 महिलाओं ने सेविका के लिए आवेदन भरा। जब चयन अंजना बेसरा का हुआ तो लोगों ने आपत्ति दर्ज की और कहा कि इसकी अड़की में शादी हुई है, इसका प्रमाण क्या है। प्रेमी मनोज मुंडा अंजना को लेकर अड़की के मंदिर में गया और भगवान को साक्षी मानकर उसकी मांग भर दी। दोनों मंदिर में ही एक-दूसरे के गले में माला डालकर ग्रामसभा में पहुंचे, जहां शादी प्रमाणित होने के बाद अंजना बेसरा को अड़की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चुनी गई। मौके पर सीडीपीओ मेंबिस मुंडू, ग्राम प्रधान, मुखिया, प्रमुख, दुर्गा पूजा कमेटी एवं समस्त सदस्य और ग्रामवासी मौजूद थे।