ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीश्रावणी व रथ मेले का नहीं हो पायेगा आयोजन

श्रावणी व रथ मेले का नहीं हो पायेगा आयोजन

झारखंड में देवघर के श्रावणी मेले व रांची के जगन्नाथपुर के रथ यात्रा मेला का आयोजन इस साल नहीं हो पाएगा। ऐतिहासिक श्रावणी मेले के आयोजन नहीं होने की पुष्टि आपदाप्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने की...

श्रावणी व रथ मेले का नहीं हो पायेगा आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 18 Jun 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में देवघर के श्रावणी मेले व रांची के जगन्नाथपुर के रथ यात्रा मेला का आयोजन इस साल नहीं हो पाएगा। ऐतिहासिक श्रावणी मेले के आयोजन नहीं होने की पुष्टि आपदाप्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने की है। अमिताभ कौशल ने बताया कि 30 मई को भारत सरकार के द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई थी इस गाइडलाइंस के तहत मेले वह भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक है। आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा जब तक रुक हटाई नहीं जाती तब तक ऐसे किसी भी आयोजन नहीं हो सकते।देवघर में भी जिला प्रशासन कर रहा पूरी तैयारीश्रावणी मेले का आयोजन इस साल नहीं होना है ऐसे में श्रद्धालुओं को रोकने की तैयारी देवघर जिला प्रशासन भी कर रहा है। गुरुवार को देवघर डीसी नैंसी सहाय ने बाबा मंदिर परिसर का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सावन के दौरान किसी भी तरह बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश ना करने दिया जाए। देवघर जिला में अलग-अलग जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर भी श्रद्धालुओं को रोका जाएगा ताकि बाबा मंदिर परिसर या देवघर शहर में भीड़ भाड़ में जुटे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें