ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड रांचीघर-घर सर्वे के काम पर दिखाएं गंभीरता : के. रवि कुमार

घर-घर सर्वे के काम पर दिखाएं गंभीरता : के. रवि कुमार

भारत में सिर्फ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी सूक्ष्म निगरानी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हजारीबाग का किया...

घर-घर सर्वे के काम पर दिखाएं गंभीरता : के. रवि कुमार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 01 Aug 2024 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने हजारीबाग के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती बभनी, देवकुली, दाड़ीघाघर और नगर निगम के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य रूप से मृत, स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन और नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। निरीक्षण कार्यक्रम के बाद वे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व सभी एआरओ, एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हाउस टू हाउस सर्वे कार्यक्रम को गंभीरता से करने और बारीकी से कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सिर्फ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे और निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा सुक्ष्म निगरानी की जाएगी, इसलिए हर बिंदुओं पर स्पष्टता, पारदर्शिता और गंभीरता आवश्यक है। बीएलओ और सुपरवाइजर के द्वारा संपादित कार्यों को पुनः जांच (सुपर चेकिंग) कर संतुष्ट हो लेने को कहा, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके। उन्होंने एएसडी (अब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ) सूची को अद्यतन करने का स्पष्ट निर्देश दिया। छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता से लेने को कहा। कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची को दुरुस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, आगामी तीन-चार अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष शिविर, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चिपकाने को लेकर समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिया। मौके पर मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन करने के प्रस्ताव के संबंध में उन कारणों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ), निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।