
खूंटी के कर्रा रोड गोदाम में चोरी करते रंगेहाथ धराया, पुलिस को सौंपा गया
संक्षेप: खूंटी में कर्रा रोड स्थित दुकान के गोदाम से चोरी करते हुए कुणाल साहू नामक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा गया। दुकान के संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में कुणाल ने दो अन्य लोगों का नाम लिया, जिन्हें...
खूंटी, संवाददाता। शहर के कर्रा रोड स्थित एक दुकान के गोदाम से चोरी करने के आरोप में कुणाल साहू नामक एक व्यक्ति को दुकान के संचालक द्वारा रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के पूछताछ के बाद चोरी के आरोपी कुणाल साहू ने दो अन्य लोगों की इसमे शामिल होने की बात स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामानों को बरामद करने का प्रयास में जुटी हुई है। व्यवसायी भोला साव ने बताया कि पिछले तीन महीनों से उनके गोदाम से गल्ला और किराना के सामान की पेटियां गायब हो रही थीं।

लगभग 10 दिन पहले उन्होंने अपने गोदाम का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तब सीसीटीवी फुटेज में पिछले 10 दिनों में कुणाल साहू आठ बार गोदाम में घुसकर सामान चुराता दिखा। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने रविवार की सुबह लगभग तीन बजे कुणाल साहू को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसडीपीओ वरूण कुमार रजक ने बताया कि मामले में जांच की जा जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




