ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलौह अयस्क के खनन क्षेत्रों में सात महीने से चल रही कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

लौह अयस्क के खनन क्षेत्रों में सात महीने से चल रही कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

फोटो- Seven-month-long legal awareness programme in iron ore mining areas concludesSeven-month-long legal awareness programme in iron ore mining areas

लौह अयस्क के खनन क्षेत्रों में सात महीने से चल रही कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 04 Jun 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

एनवायरनिक्स ट्रस्ट नई दिल्ली एवं यूएनडीपी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कचहरी स्थित होटल राज रेजिडेंसी में चाईबासा जिले के आयरन ओर इलाकों में चल रही कानूनी जागरूकता का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनवायरनिक्स ट्रस्ट द्वारा चाईबासा जिले के आयरन ओर के माइंस के गांव में एवं उसके आसपास के इलाकों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम) की मदद से पिछले सात महीने से किया गया था। कार्यक्रम में यूएनडीपी बिजनेस और मानवाधिकार निदेशक नुसरत खान दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडी। ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीधर रामामूर्ति ने कहा कि खनन क्षेत्र के मुद्दे बहुत ही गंभीर है। कंपनियों को भी बिजनेस एंड ह्यूमन राइट्स के गाइड के अनुसार गतिविधियां चलानी है। पिछले साल से जो देश के हजार बड़ी कंपनियां है उन पर यह लागू हो चुका है। इसलिए जो स्थानीय लोग हैं उनको इन चीजों के बारे में समझना एवं जानकारी और उसका अनुपालन अपने क्षेत्र में कैसे हो रहा है इसका लगातार आकलन करना होगा। कार्यक्रम में निशांत अलग, सोनल तिवारी, एडम खान, चाईबासा के डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के लौह अयस्क प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने अपनी बात के साथ-साथ समस्या भी रखी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें