Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSettlement of Rs 2 68 lakh done in monthly Lok Adalat

मासिक लोक अदालत में 2.68 लाख रुपये का हुआ सेटलमेंट

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की...

मासिक लोक अदालत में 2.68 लाख रुपये का हुआ सेटलमेंट
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 July 2024 08:30 PM
share Share

खूंटी, प्रतिनिधि। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान मासिक लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बैंचों का गठन कर न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों के निस्तारण किया गया। उक्त लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये।
इस संबंध में डालसा के सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में उक्त बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 60 मामले का निष्पादन किया गया। साथ ही 2 लाख 68 हजार, 735 रूपए राशि का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर प्रथम बैंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, द्वितीय बैंच में एसडीजेएम विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशिष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप, तथा तृतीय बैंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, एवं सदस्य मधु चंदा रजक, पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें