इटकी में सड़क दुर्घटना बाइक सवार दो युवक घायल
इटकी में बारीडीह मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक, छोटू उरांव और महादेव उरांव, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार को हुई, जब बाइक सवार ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों...

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारीडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छोटू उरांव और महादेव उरांव नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। घायलों में एक युवक बारीडीह और दूसरा माडंर के बूढ़ा खुखरा का निवासी है। बताया जाता है कि बाइक सवार बारीडीह गांव से इटकी मोड़ की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बारीडीह मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर दोनों युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। दोनों युवकों को बचाने में ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।