ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीस्कूल से निकाले जाने पर दूसरी से सातवीं के छात्र हाईकोर्ट की शरण में

स्कूल से निकाले जाने पर दूसरी से सातवीं के छात्र हाईकोर्ट की शरण में

संत जेवियर स्कूल हजारीबाग के सात नाबालिग छात्रों ने अगली कक्षा में प्रवेश नहीं देने और स्कूल से निकाले जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सभी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्कूल के इस आदेश...

स्कूल से निकाले जाने पर दूसरी से सातवीं के छात्र हाईकोर्ट की शरण में
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 25 Jul 2020 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

संत जेवियर स्कूल हजारीबाग के सात नाबालिग छात्रों ने अगली कक्षा में प्रवेश नहीं देने और स्कूल से निकाले जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सभी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्कूल के इस आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है। याचिका दायर करने वाले छात्र दूसरी से सातवीं कक्षा के हैं। बच्चों की ओर से याचिका दायर करते हुए अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने कहा है कि याचिका दायर करने वाले कई छात्रों ने वार्षिक परीक्षा पास की है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने यह कहते हुए उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया कि इन छात्रों के खिलाफ पहले से कई शिकायतें मिली हैं। इस आधार पर इन्हें प्रमोट नहीं करने का निर्णय लेते हुए अभिभावकों को स्कूल से छात्रों को हटा लेने का आदेश दिया गया है। स्कूल प्रबंधन के इस आदेश से करीब 100 बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। याचिका में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि आरटीई एक्ट और कोविड-19 से संबंधित आदेशों के आलोक में न तो छात्रों को उनकी कक्षा में जाने से रोका जा सकता है और न ही निष्कासित किया जा सकता है। अनुसंधानों और यूएनओ की एजेंसियों के शोध में यह पाया गया है कि अबोध छात्रों को कक्षा में जाने से रोकने और स्कूल से निष्कासित करने का बुरा असर उनके मस्तिष्क पर पड़ता है। नाबालिग छात्रों को संविधान की धारा 21 ए के तहत शिक्षा प्राप्त करने का मौलिक अधिकार भी प्रदान किया गया है। इसलिए निजी स्कूलों पर भी यह प्रावधान लागू होता है। निजी विद्यालय भी एक तरह से सार्वजनिक सेवा कर रहे हैं। छात्रों की ओर से दायर याचिका में छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति दिए जाने, विद्यलाय से निष्कासित नहीं करने एवं ऑनलाइन क्लास में शामिल करने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को देने का आग्रह किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें