ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसौरभ साह बने जेसीआई के अध्यक्ष, टीम ने ली शपथ

सौरभ साह बने जेसीआई के अध्यक्ष, टीम ने ली शपथ

संगम गार्डन मोरहाबादी में रविवार को जेसीआई रांची के 62वें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष राखी...

सौरभ साह बने जेसीआई के अध्यक्ष, टीम ने ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 24 Jan 2022 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। वरीय संवाददाता

संगम गार्डन मोरहाबादी में रविवार को जेसीआई रांची के 62वें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष राखी जैन थी। सौरभ साह ने बतौर जेसीआई अध्यक्ष शपथ ग्रहण किया। उनके साथ पूरी टीम को शपथ दिलाई गई। सौरभ साह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए कहा कि वे अपने कार्यो से संस्था को नई उंचाईयो तक ले जाना चाहते हैं और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा।

कहा कि मेरा प्रयास होगा कि व2022 पूर्ण रूप से शहर में कोविड की वैक्सीनेशन के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को टीका लगवाने में मदद कर सकूं। इसके अलावा वृक्षारोपण रांची के विभिन स्थानों में किया जाएगा। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना आदि योजनाओं पर काम किया जाएगा। कार्यक्रम में जूनियर जेसी विंग के अध्यक्ष अंशुल केडिया ने भी अपना शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में जेसीआई जोन तीन के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंकित जैन और अभिषेक ने किया।

जेसीआई की नई टीम

अध्यक्ष - सौरभ साह, सचिव - प्रतीक जैन, उपाध्यक्ष - अरविंद राजगढ़िया, सौरव साबू, विक्रम चौधरी, तरुण अग्रवाल, पीयूष केडिया

कोषाध्यक्ष - विनय मंत्री, संयुक्त सचिव - देवेश जैन, प्रवक्ता - संकेत सरावगी, निर्देशक - अंकित मोदी, अनुभव अग्रवाल, कौशल मुरारका, शिवि तनेजा, अभिषेक जैन, ऋषभ सिंघानिया, रौनक टेकरीवाल, नटवर बाजोरिया, पुनीत ढांढनिया, सौरव जालान, शुभम बुधिया, राहुल टिबरेवाल, ऋषभ जैन, अंकित अग्रवाल, निखिल मोदी, रवि आनंद, चंद्रेश बजाज, सनी केडिया, मोहित बागला, अविकल मसकरा और रौनक मुरारका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें