रजत जयंती पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थी पुरस्कृत
रांची में सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल ने अपनी 25वीं रजत जयंती 'समर्पण' का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थितों का दिल जीता। प्राचार्या मोनिका श्रीवास्तव ने वार्षिक...
रांची, वरीय संवाददाता। सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल की 25वीं रजत जयंती ‘समर्पण का आयोजन शनिवार को किया गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आंगतुकों का दिल जीत लिया। प्राचार्या मोनिका श्रीवास्तव ने विद्यालय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान सत्र 2023-24 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्रों को शिवम एकेडमी एक्सेलेंस अवॉर्ड दिया गया। आयुष भारद्वाज (95.4 प्रतिशत), अनन्या किरण (94.2 प्रतिशत) और निष्ठा विजय (93 प्रतिशत) को 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। साथ ही कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक अमरेश कुमार श्रीवास्तव सहित अतिथियों ने अचीवर्स पत्रिका का विमोचन किया। अंत में इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीता पांडे, ब्रिजफोर्ड की प्राचार्या सीमा चितलांगिया और शारदा ग्लोबल विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रंजना स्वरूप उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।