ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीयूनियन क्लब एंड लाईब्रेरी में हुई पूजा

यूनियन क्लब एंड लाईब्रेरी में हुई पूजा

यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में सोमवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। क्लब परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पुरोहित पंडित काबुल चक्रवर्ती ने सुबह 10 बजे मंत्रोच्चार के साथ पूजा शुरू...

यूनियन क्लब एंड लाईब्रेरी में हुई पूजा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 23 Jan 2018 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में सोमवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। क्लब परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पुरोहित पंडित काबुल चक्रवर्ती ने सुबह 10 बजे मंत्रोच्चार के साथ पूजा शुरू की। 11.00 बजे से श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित करना शुरू किया। हवन 11.30 बजे संपन्न हुआ। सुरों से सजी शामशाम को क्लब परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिम्फनी म्यूजिक के कलाकारों चुमकी राय और युसुफ असलम में हिन्दी और बांग्ला गीतों से संगीतप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। बांग्ला गीत- बाजे वीणा...ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, तुमि जाके भालो बाशो...पर श्रोता झूम उठे। हिन्दी गीत- कुछ ना कहो..., रोज शाम आती है..., जैसे गीतों ने समां बांधा। कार्यक्रम में सुबीर लाहिड़ी, गौतम भट्टाचार्य, पारोमिता चौधरी, प्रणति लाहिड़ी, रीता डे, रजनी सेन, डॉ पंपा सेन विश्वास व क्लब के अन्य सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें