अपने काम से ही विरोधियों को जवाब दें मंत्री : लालू प्रसाद यादव
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। उन्होंने श्रम एवं उद्योग विभाग का पदभार संभालने के बाद पटना पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग का पदभार संभालने के बाद संजय प्रसाद यादव रविवार को पटना पहुंचे। उनके साथ राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार भी थे। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मिले। तीनों नेताओं ने मंत्री संजय प्रसाद यादव को राज्य और जनहित में काम करने का नसीहत दी। कहा कि वे निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए काम करें। गरीबों की जो भी समस्याएं हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान करें। काम के माध्यम से ही वे विरोधियों को जवाब दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।