ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसेल ने दिव्यांगजन दिवस पर बांटे सहायक उपकरण

सेल ने दिव्यांगजन दिवस पर बांटे सहायक उपकरण

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने दिव्यांगजन उिवस पर बांटे सहायक उपकरण,मंगलवार को प्रखण्ड सभागार में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर...

सेल ने दिव्यांगजन दिवस पर बांटे सहायक उपकरण
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 29 Mar 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

नामकुम संवाददाता

मंगलवार को प्रखण्ड सभागार में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजनार्न्तगत दिव्यांगजन दिवस उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को सरकारी योजना से लाभान्वित कराना चाहिए। उन्होने कहा कि क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी आगे आकर इस तरह से काम करने से हमारे जरुरतमंदों को लाभ मिल सकेगा। श्री, कच्छप ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज के है इन्हें भी समान अधिकार मिलना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए जिनमें अगनी लकड़ा रामपुर और अब्राहम तिर्की बरगांवा को मोटरसाइकिल ट्राईसाईकिल,धनेश्वर नायक तुम्बागुटू और वानसिंह लोहरा कास्की को व्हील चेयर,यदुनाथ मुण्डा उलीडीह को क्लच एलबों लआर्च,बादल टोप्पो आरा को ट्राईसाईकिल,मोतीलाल मुण्डा देवगाई को स्मार्ट केन प्रदान किए गए। मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख आशा कच्छप,उपप्रमुख बीना देवी, जिप सदस्य रामावतार केरकेट्टा,मुखिया शिवचरण कच्छप,बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल,सीजीएम सेल समरतजीत जी जाचक,डीजीएम सेल पंकज प्रिय,एजीएम सेल सुब्रतो कुमार साहा,रमेश पाण्डेय,माधो कच्छप,पंचू तिर्की,दिनेश चन्द्र प्रमाणिक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें