आचार्य किशोर कुणाल का निधन अपूरणीय क्षति : डॉ लंबोदर
आजसू पार्टी के महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। कुणाल ने सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए, विशेषकर दलितों और पिछड़ों के हित में। उनका निधन...

रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के संस्थापक सदस्य आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर न्यास पटना के संस्थापक सचिव एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे आचार्य किशोर कुणाल ने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र के साथ-साथ दलितों एवं पिछड़ों के हित में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उनका निधन सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजन को धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।