रातू में डाककर्मियों के लिए रन फॉर यूनिटी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को डाक विभाग झारखंड परिमंडल द्वारा रातू में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया...

रातू, प्रतिनिधि।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को डाक विभाग झारखंड परिमंडल द्वारा रातू में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मुख्य डाक महाध्यक्ष राकेश कुमार ने डाककर्मियों सहित क्षेत्र के नागरिकों से देश की एकता और अखंडता के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। इसके लिए देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया गया। इससे पहले डाकघर रातू से फन कैसल पार्क तक रन फॉर यूनिटी के लिए सैकड़ों डाककर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने दौड़ लगाई। मौके पर डाक अधीक्षक उदयभान सिंह, रविरंजन कुमार, अमित कुमार, शांतनु आजाद, यशवंत शाहदेव, अरुण तिवारी, एसके गोराई, अजय कुमार, दीपक कुमार, नवल किशोर, अमर वर्मा और लोकेश कुमार आदि मौजूद थे।
