ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआरयू : मेडिकल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षक सूची स्वीकृत

आरयू : मेडिकल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षक सूची स्वीकृत

रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने मेडिकल के पीजी पाठ्यक्रमों के तहत एमडी, एमस, एमसीएच, डिप्लोमा आदि की प्रैक्टिकल परीक्षा और वाइवा के लिए परीक्षकों की सूची स्वीकृत कर दी...

आरयू : मेडिकल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षक सूची स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 02 Jul 2020 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने मेडिकल के पीजी पाठ्यक्रमों के तहत एमडी, एमएस, एमसीएच, डिप्लोमा आदि की प्रैक्टिकल परीक्षा और वाइवा के लिए परीक्षकों की सूची स्वीकृत कर दी है। संभावना है कि अगले सप्ताह से प्रैक्टिकल परीक्षाएं और वाइवा शुरू कर दिए जाएंगे। इनकी थ्योरी परीक्षा पहले ही रिम्स परिसर में आयोजित की जा चुकी है। गुरुवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में प्रैक्टिकल परीक्षा और वाइवा संबंधित इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य का एक प्रस्ताव था कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के दिशा-निर्देश के तहत प्रैक्टिकल परीक्षा में भी पांच अंक ग्रेस देने की व्यवस्था की जाए। यह सिर्फ थ्योरी में ही लागू है। इसपर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि डीसीआई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार एक स्पष्ट प्रस्ताव बनाकर डेंटल कॉलेज दे। उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। निर्मला कॉलेज की एक छात्रा का नामांकन लैटरल इंट्री से बीकॉम समेस्टर तीन में हुआ था, लेकिन उसकी परीक्षा नहीं हो पाई थी। परीक्षा बोर्ड ने उसे समेस्टर तीन की परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके अलावा अन्य मामलों पर विचार किया गया। बैठक में प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डॉ सतीश चंद्र, डॉ एनएन सिंह, डीन मेडिकल, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें