मानव तस्करी के शक में आरपीएफ ने हटिया स्टेशन में 21 लड़कियों को रोका
कागजात और पूछताछ में निकली सात बच्चियां नाबालिग, चाईल्ड लाइन को सौंपा रांची।...

रांची। संवाददाता
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को मानव तस्करी के खिलाफ कड़ी करवाई हटिया स्टेशन में की। 21 लड़कियां और एक लड़का एलेप्पी एक्सप्रेस से जाने के लिए आया था। आरपीएफ को मानव तस्करी का शक होने पर सभी को रोक लिया गया। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि सभी घरेलू काम के लिए तमिलनाडू जा रहे हैं। आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते-मेरी सहेली टीम की सब इंस्पेक्टर सुनिता तिर्की, सूरज राजवंशी, एसआई रमेश कुमार के अलावा उर्मिला देवी, रीणा यादव की उपस्थिति में सभी से पूछताछ की गई। इसमें 14 बालिग युवतियां निकलीं और एक बालिग लड़का मिला। इसके अलावा अन्य सात नाबालिग निकले। बालिग युवक-युवतियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जाने दिया गया, जबकि सातों नाबालिग को रोक लिया गया और रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।