ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरिम्स ट्रॉमा सेंटर में बेड के एवज में ले रहे थे 50 हजार, तीन गिरफ्तार

रिम्स ट्रॉमा सेंटर में बेड के एवज में ले रहे थे 50 हजार, तीन गिरफ्तार

रिम्स ट्रॉमा सेंटर के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार यादव ने बरियातू थाना में की लिखित शिकायत, सोशल मीडिया पर बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल, तो हरकत में आई...

रिम्स ट्रॉमा सेंटर में बेड के एवज में ले रहे थे 50 हजार, तीन गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 27 Apr 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। वरीय संवाददाता

रिम्स के ट्रामा सेंटर में बेड दिलाने के नाम पर मरीज के परिजनों से 30 से 50 हजार रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में बरियातू पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलालों में जोड़ा तालाब का मो रियाज आलम, तेतर टोली का चाउमिन विक्रेता टुकटुक कुमार साहु और भरमटोली निवासी पवन कुमार सिंह शामिल है।

आरोपी पवन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में वार्ड ब्वाय का काम करता है। आरोप है कि तीनों आरोपी बेड दिलाने के नाम पर मरीज के परिजनों से 30 से 50 हजार रुपए की वसूली कर रहे थे। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहले भी रिम्स में बेड दिलाने के नाम पर एक से दो हजार रुपए तक की मरीज के परिजनों से वसूलते थे। इस मामले में मजिस्ट्रेट राकेश कुमार यादव के बयान पर तीनों के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की जांच:

रिम्स के ट्रॉमा सेंट्रर में बेड दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली का ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और थानेदार सपन महथा के नेतत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने ऑडियो की जांच की। पाया गया कि आरोपी रियाज एक व्यक्ति को जनरल बेड दिलाने के नाम पर 30 और ऑक्सीजन युक्त बेड के एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। ऑडियो सही पाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मंगलवार को रियाज को गिरफ्तार कर लिया।

मिले पैसे आपस में बराबर बांट लेते थे आरोपी:

पूछताछ में गिरफ्तार रियाज ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि रिम्स के वार्ड ब्वाय पवन के साथ मिलकर वे लोग मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। उसने खुलासा किया कि वह और टुटु मरीज के परिजन को सेट करते थे। उनसे रकम लेते थे। इसकी जानकारी पवन को देते थे। पैसे लेने के बाद पवन रिम्स में मरीज को भर्ती कराकर बेड उपलब्ध कराता था। मरीज के परिजन से मिली राशि तीनों आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने रियाज के निशानदेही पर टुटु और पवन को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें