रिम्स: आउटसोर्सकर्मियों को नहीं मिला खाना, कटोरा लेकर प्रबंधन के सामने प्रदर्शन
रिम्स में कोरोना के दौरान टीएनएम एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सकर्मियों की बहाली की गयी थी। आउटसोर्सकर्मियों को रिम्स प्रबंधन ने तीन महीने पूरा हो...
रांची। संवाददाता
रिम्स में कोरोना के दौरान टीएनएम एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सकर्मियों की बहाली की गयी थी। आउटसोर्सकर्मियों को रिम्स प्रबंधन ने तीन महीने पूरा हो जाने के बाद काम से मुक्त कर देने का निर्देश जारी किया है। 10 अगस्त तक ही उनसे काम लिया गया है। अब उन्हें हॉस्टल खाली कर देने को कहा गया था। इन कर्मियों का रिम्स की तरफ से खाना बंद कर दिया गया। इसके बाद आउटसोर्स कर्मियों ने रिम्स परिसर में भिक्षाटन कर धरने के रूप में भोजन की मांग की।
प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सेवा विस्तार की मांग करते हुए सभी सीएम आवास पहुंचे। हालांकि, किसी को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। लैब टेक्नीशियन बीरबल चंद्रवंशी ने कहा कि पैसों के बिना हमारी स्थिति खराब हो गई है। पैसे भी नहीं दिये गये हैं खाने के भी पैसे नहीं हैं। इसलिए रिम्स परिसर में भिक्षाटन करना पड़ रहा है।
घर जाने के लिए पैसा भी नहीं:
आउटसोर्स पर बहाल नर्स ने कहा कि हम लोगों को बिना जांचे परखे काम पर रख लिया गया। तीन महीने में पांच से अधिक बार हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। तीन महीने के बाद भी पैसे नहीं दिये गये। अब स्थिति ऐसी हो गई कि अपने घर भी नहीं जा सकते, क्योंकि पैसे का भुगतान भी नहीं किया गया है। गुरुवार से खाना भी बंद कर दिया गया है। इसलिए अब मजबूरी हो गई है कि रिम्स में भीख मांगना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।