RIMS Management Bans Saraswati Puja Amid Student Violence in Ranchi प्रबंधन ने रिम्स परिसर में सरस्वती पूजा पर लगाई रोक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRIMS Management Bans Saraswati Puja Amid Student Violence in Ranchi

प्रबंधन ने रिम्स परिसर में सरस्वती पूजा पर लगाई रोक

रांची में रिम्स प्रबंधन ने छात्रों के बीच हुई मारपीट के कारण इस वर्ष सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी है। छात्रों को हॉस्टल परिसर से अपने वाहन हटाने के लिए कहा गया है। इस निर्णय से विद्यार्थियों में रोष है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 25 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रबंधन ने रिम्स परिसर में सरस्वती पूजा पर लगाई रोक

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रिम्स प्रबंधन ने शुक्रवार को रिम्स छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद इस वर्ष परिसर में सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी है। वहीं, प्रबंधन ने हॉस्टल नंबर 8 के छात्रों को हॉस्टल परिसर से अपने वाहन हटाने को कहा है। इस संबंध में रिम्स डीन डॉ शशि बाला सिंह ने शनिवार को आदेश जारी किया है। डीन ने निर्देश दिया है कि सरस्वती पूजा के नाम पर जो भी चंदा लिया गया है, उसे वापस किया जाए। लेकिन छात्रों का कहना है कि पंडाल आधा बन चुका है। उसका भुगतान किया जा चुका है।

हॉस्टल परिसर में वाहन रखना वर्जित

हॉस्टल नंबर 8 के सुप्रीटेंडेंट डॉ जितेंद्र कुमार ने शनिवार को आदेश जारी कर छात्रों को निर्देश दिया है कि वाहन नहीं हटाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रबंधन के आदेशों से विद्यार्थियों में रोष

प्रबंधन के आदेश के बाद छात्रों में रोष है। कहा कि हॉस्टल में कभी भी वाहन रखने पर रोक नहीं लगी। आज तक सरस्वती पूजा पर भी रोक नहीं लगायी गयी है। छात्रों ने कहा कि दो साल में दो छात्रों की हत्या हो गई। लेकिन प्रबंधन मौन है। रिम्स में कई बार मारपीट हो चुकी है, लेकिन प्रबंधन कुछ नहीं कर सका है। छात्रों का कहना है कि वह इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें