ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआईआरबी परीक्षा के 309 छात्रों का संशोधित प्रवेश पत्र जारी

आईआरबी परीक्षा के 309 छात्रों का संशोधित प्रवेश पत्र जारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों में 309 अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में त्रुटि...

आईआरबी परीक्षा के 309 छात्रों का संशोधित प्रवेश पत्र जारी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 23 Nov 2017 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों में 309 अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में त्रुटि हो गई है। जेएसएससी द्वारा 21 नवंबर को जारी प्रवेश पत्रों में इतने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों में हुई इस त्रुटि को टंकण भूल बताया गया है। साथ ही इनका संशोधित प्रवेश पत्र जारी करते हुए फिर से नए प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करने का निर्देश अभ्यर्थियों को दिया है। आयोग ने बकायदा अपने वेबसाइट पर इन अभ्यर्थियों के क्रमांक भी जारी किए हैं। त्रुटिपूर्ण प्रवेश पत्र जारी करने से इनमें से वैसे अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है, जो किसी कारण से संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। आयोग की ओर से इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र डाक से नहीं भेजे गए हैं। इसे आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। यह परीक्षा तीन दिसंबर, 10 दिसंबर तथा 17 दिसंबर को दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में सबसे अधिक 5.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें