Revenue Camp Conducted in Khariar for Land Mutation Issues खलारी अंचल में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRevenue Camp Conducted in Khariar for Land Mutation Issues

खलारी अंचल में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन

खलारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दो मामलों का निष्पादन किया गया और सीओ प्रणव अम्बष्ट द्वारा शुद्धि पत्र प्रदान किए गए। उपायुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
खलारी अंचल में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी अंचल कार्यालय में मंगलवार को दाखिल - खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। अंचल में आयोजित राजस्व शिविर में आये दो मामलों में से दोनों मामले निष्पादित कर दिए गए और साथ ही सीओ प्रणव अम्बष्ट के द्वारा शुद्धि पत्र दे दिए गए। मालूम हो कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था। जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज़ से संबंधित इस तरह का चौथी बार शिविर का आयोजन कर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को वरीय पदाधिकारियों द्वारा करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया। वहीं रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आमजनों से कहा है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें। उन्होंने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर इसकी जानकारी देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।