ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनीट में आरक्षण बढ़ाया पर 52 प्रतिशत की मांग पूरी करे सरकार : मोर्चा

नीट में आरक्षण बढ़ाया पर 52 प्रतिशत की मांग पूरी करे सरकार : मोर्चा

नीट ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होना, ओबीसी संगठनों के आंदोलन की जीत है, लेकिन राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा इसे सांत्वना मात्र मानती...

नीट में आरक्षण बढ़ाया पर 52 प्रतिशत की मांग पूरी करे सरकार : मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 01 Aug 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवादादाता

नीट ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होना, ओबीसी संगठनों के आंदोलन की जीत है, लेकिन राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा इसे सांत्वना मात्र मानती है। अभी 52 प्रतिशत आरक्षण की मांग की लड़ाई जारी रहेगी। उक्त बातें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी समुदाय को आबादी के हिसाब से 52 प्रतिशत का आरक्षण देने की घोषणा करे।

कहा कि 2014 से लेकर 2020 तक नीट में आरक्षण से 11 हजार ओबीसी मेडिकल छात्र वंचित रह गए। उन्हें अगले तीन साल में बैकलॉग पूरा करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाना चाहिए। साथ ही देश में जाति आधारित जनगणना की जानी चाहिए। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का अगला मिशन झारखंड में ओबीसी को शिक्षा व नौकरियों मे 52 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें