ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीइंस्पायर अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

इंस्पायर अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

इंस्पायर अवार्ड मानक के सत्र 2020-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी सह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार...

इंस्पायर अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 12 Jun 2020 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्पायर अवार्ड मानक के सत्र 2020-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी सह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। छात्र इसकी वेबसाइट www.inspireaward dst.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। लॉकडाउन के कारण इस बार छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हर साल स्कूल जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों बच्चे हिस्सा लेते हैं। विभाग के मुताबिक स्कूल खुलने के बाद छात्र आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अपने मॉडल स्कूल में जमा कर सकते हैं। इसके हिसाब से हर रजिस्टर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य दो से तीन मॉडल का चयन कर आगे के लिए प्रेषित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें