परीक्षा पे चर्चा के लिए छात्रों और शिक्षकों पंजीयन अनिवार्य
रांची में परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम में...

रांची, वरीय संवाददाता। परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। विद्यार्थियों के साथ अभिभावक और शिक्षक भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ आयोजित होनेवाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर झारखंड शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि छठी से 12वीं कक्षा के सभी छात्रों और शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना है। ऑफिशियल वेबसाइट www.innovateindia1.mygov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों, माता-पिता, टीचर्स को अपना पूरा नाम एवं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की देनी होगी। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि रजिस्ट्रेशन की अध्यतन जानकारी एडीपीओ के माध्यम से लेकर विभाग को सूचित करेंगे।
एमसीक्यू प्रश्न दिए गए
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों को इस बार मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू) दिया गया है। इसके आधार पर प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में होनेवाले कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन होगा। विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग प्रश्न हैं, जिसके आधार पर वे इसमें भाग लेंगे। प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगे। बता दें कि पूर्व में परीक्षा पे चर्चा के लिए निबंध प्रतियोगिता होती थी, जिसके आधार पर प्रतिभागियों का चयन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भागीदारी के लिए की जाती थी। विभाग ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।