ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा

सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा

जमशेदपुर से झामुमो के तत्कालीन सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को इसकी अनुशंसा की। महतो की हत्या चार मार्च 2007 को घाटशिला में की गई थी। उस दिन होली...

सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 08 Mar 2018 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर से झामुमो के तत्कालीन सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को इसकी अनुशंसा की। महतो की हत्या चार मार्च 2007 को घाटशिला में की गई थी। उस दिन होली थी।

एनआईए जांच की मांग को लेकर सुनील महतो की मां खांदो देवी, भाई सुसेन महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अनिल महतो एवं बहन कंचन पिछले साल 14 से 17 नवम्बर तक राजभवन के सामने अनशन पर थे। अनशन के बाद मां ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। राज्यपाल ने इसपर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

6 फरवरी 2018 को आजसू विधायक रामचंद्र सहिस के साथ सुनील महतो की मां , भाई आदि ने सीएम से मिल एनआईए जांच की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की एनआईए जांच का प्रस्ताव बनाने का निर्देश डीजीपी को दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रस्ताव में जांच एनआईए से कराने का अनुरोध किया गया था।

हत्याकांड एक नजर में

04 मार्च- 2007: घाटशिला के बागुड़िया में फुटबॉल मैच के दौरान गोलीमार की गई थी हत्या

मुख्य आरोपी नक्सली रंजीत पाल पत्नी के साथ कर चुका है सरेंडर

झारखंड पुलिस और सीबीआई कर चुकी है जांच

सीबीआई ने अप्रैल-2007 में आरंभिक चार्जशीट दायर कर दी थी

सितंबर-2017 को पत्नी सुमन महतो ने पीएम से एनआईए जांच की मांग की थी

11 साल बाद भी हत्या अनसुलझी पहेली बनी हुई है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें