Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRecognition Ceremony for Kids at Kids Junior School in Piparwar
ओलंपियाड के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

ओलंपियाड के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

संक्षेप: पिपरवार के बसंत विहार कॉलोनी में किड्स जूनियर स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हिन्दुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान कर...

Tue, 8 July 2025 07:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित किड्स जूनियर स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य निशा कुमारी और संचालन शिक्षिका रिशु कुमारी ने किया। इस समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर चतरा जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान अतिथि के रुप में उपस्थित आरसीएमयू के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव विघापति सिंह, पिपरवार विकास समिति के सचिव संतोष कुमार राम, आईआरबी-3 के जवान पवन कुमार, बबलू कुमार दुबे समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यापति सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है, वह सराहनीय है। इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका फबियाना तिग्गा, रिंपी कौर, महुआ भट्टाचार्य, विनिता कुमारी, पूजा तिवारी, सोनी कुमारी समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।