रातू थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
रातू थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी और क्षेत्र में पूर्ण नशाबंदी की मांग की गई। पुलिस पूरे...

रातू, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली को लेकर रातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। होली को लेकर क्षेत्र में पूर्ण नशाबंदी की मांग की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पुलिस निगरानी करेगी। खासकर मलमाड़ू और हाजी चौक की ओर पुलिस तैनात रहेगी। बैठक में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, उप प्रमुख रियाजुल अंसारी, ज्योति देवी, संजीव तिवारी, शमीम मंसूरी, शिवपूजन साहू, रामधीर तिवारी, असलम अंसारी, कामेश्वर महतो, राजकुमार और बेलाल अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।