आरयू: वोकेशनल पाठ्यक्रमों के यूजी-पीजी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर तक बिना जुर्माने के होगी। विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल पाठ्यक्रमों के स्नातक व स्नातकोत्तर 2024-25 के लिए विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिना किसी जुर्मान के 16 दिसंबर तक होगी। वहीं, 300 रुपये के विलंब शुल्क (प्रति छात्र) के साथ रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए स्नातक डिग्री का मूल प्रवासन प्रमाण पत्र (अगर लागू है), मार्कशीट और प्रवेश पत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी, रजिस्ट्रेशन विवरण की हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी के रूप में कॉलेज/विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को जमा करना है। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म रांची विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in, से डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के समय 100 रुपये के साथ अलग पीला चालान जमा करना होगा। इस संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।