Ranchi Traffic Enforcement Crackdown on Illegal Vendors and Vehicles तीन घंटे की कार्रवाई में जेसीबी से दो दर्जन अवैध निर्माण हटाए, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Traffic Enforcement Crackdown on Illegal Vendors and Vehicles

तीन घंटे की कार्रवाई में जेसीबी से दो दर्जन अवैध निर्माण हटाए

रांची में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमकारियों और सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रेलवे स्टेशन रोड पर अवैध ढांचों और गुमटी को ध्वस्त किया गया, जबकि नो पार्किंग जोन में खड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 Dec 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on
तीन घंटे की कार्रवाई में जेसीबी से दो दर्जन अवैध निर्माण हटाए

रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए शुक्रवार को भी अतिक्रमकारियों और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम, जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची रेलवे स्टेशन रोड में कार्रवाई की गई। दोपहर एक बजे से तीन घंटे चली कार्रवाई में ओवरब्रिज से लेकर मुंडा चौक तक स्टेशन रोड पर बने अवैध ढांचों, काउंटर, ठेला समेत अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसमें दो दर्जन से अधिक ठेला-गुमटी, खोमचा, काउंटर को जब्त कर लिया गया। नो पार्किंग जोन में खड़े एक दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया गया है। टीम ने नो वेंडिंग जोन में फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को हटाया। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास सड़क पर ऑटो व ई-रिक्शा खड़ा करने पर भी कार्रवाई की गई।

सड़क पर वाहन लगने से लोगों की छूट रही थी ट्रेन

ट्रैफिक डीएसपी प्रदीप केसरी ने बताया कि लंबे समय से सड़क किनारे दो दर्जन से अधिक स्थानों पर तंबूनुमा होटल चल रहे थे। यहां आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़े कर रहे थे। इससे हर दिन जाम लग रहा था। जाम में फंसने से यात्रियों की ट्रेन तक छूट रही थी।

दोबारा दुकान लगाई तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बताया गया कि कई बार स्थिति ऐसी होने लगी थी कि राहगीरों का पैदल चलना तक दूभर हो रहा था। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि संबंधित दुकानदारों को चेताया गया है कि हटाई गए स्थान पर फिर से दुकान लगाने और अस्थाई संरचना का निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शीशे से काली फिल्म हटाई, जुर्माना भी लगाया

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई की है। छह से अधिक चार पहिया वाहन से फिल्म उतारी गई और जुर्माना भी किया गया। टीम ने बिना हेलमेट के 20 से अधिक व बिना सीट बेल्ट के पांच से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

नामकुम-खरसीदाग रोड में सड़क सुरक्षा अभियान

रांची ट्रैफिक पुलिस ने नामकुम-खरसीदाग ओपी मार्ग पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। हादसों को कम करने के लिए दो घंटे से अधिक समय तक चले अभियान में पहले साउंड सिस्टम से लोगों को जागरूक किया गया। यातायात के सभी नियमों का पालन करने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।