टेंडर हार्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव में यादि किए गए राज कपूर
रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में वार्षिकोत्सव 'किलकारी' में छात्रों ने कला, संस्कृति और रचनात्मकता का संगम प्रस्तुत किया। नन्हे विद्यार्थियों ने शो मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम किया।...

रांची। टेंडर हार्ट स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव ‘किलकारी में छात्रों ने कला, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। नन्हे विद्यार्थियों ने द शो मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके जीवन को समर्पित इस कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा अलग-अलग थीम पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि एसडीओ उत्कर्ष कुमार और शमीम अहमद शामिल हुए। उत्कर्ष कुमार ने कहा कि स्कूल में आकर बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए अपने बचपन को फिर से जीने जैसा अनुभव है। प्राचार्या उषा किरण झा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निदेशक जे मोहंती, हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।