अनुभूति नृत्य महोत्सव कार्यशाला आज से
रांची में धरित्री कला केंद्र एवं युवा रंगमंच द्वारा एक से पांच अगस्त तक अनुभूति नृत्य महोत्सव कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव कथक गुरुओं पंडित बिरजू महाराज, पंडित मुन्ना शुक्ला और मंजु...

रांची। धरित्री कला केंद्र एवं युवा रंगमंच रांची की ओर से अनुभूति नृत्य महोत्सव कार्यशाला का आयोजन एक से पांच अगस्त तक होगा। इस वर्ष का महोत्सव कथक गुरुओं पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज, पंडित मुन्ना शुक्ला, मंजु मल्कानी की स्मृति और उनके योगदान को समर्पित है। उत्सव संयोजक शंकर पाठक ने बताया कि कार्यशाला में प्रख्यात कथक नृत्यांगना ज्योत्सना बनर्जी शुक्ला पांच दिनों तक प्रशिक्षुओं को इस नृत्य विधा का प्रशिक्षण देंगी। वे कथक केंद्र नई दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं। गुरु मुन्ना शुक्ला की शिष्या एवं बहू हैं। कार्यशाला में 6 अगस्त को शौर्य सभागार डोरंडा में उनकी एकल नृत्य प्रस्तुति होगी।
कार्यशाला धरित्री कला केंद्र साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा में आयोजित है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




