Ranchi Railway Station Seizes 22 Kg Ganja Arrests 76-Year-Old Man आरपीएफ ने किया 22 किलोग्राम गांजा बरामद, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Railway Station Seizes 22 Kg Ganja Arrests 76-Year-Old Man

आरपीएफ ने किया 22 किलोग्राम गांजा बरामद

रांची स्टेशन पर 22 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस दौरान बिहार निवासी रामनाथ राय (76 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की कीमत 2.2 लाख रुपये आंकी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए राउरकेला-जयनगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 March 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
 आरपीएफ ने किया 22 किलोग्राम गांजा बरामद

रांची। रांची रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची स्टेशन से 22 किलो गांजा रांची स्टेशन से बरामद किया गया। इस दौरान बिहार निवासी रामनाथ राय (76 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत 2.2 लाख रुपये आंकी गई। बरामदगी के समय निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक सूरज पांडे, सोहन लाल, कमल दास, एम अंसारी, डीके सिंह, अफरोज आलम, आके सिंह, प्रदीप कुमार शामिल थे। 27 से राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में लगेगा एलएचबी कोच

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए 27 मार्च से राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जोड़कर चलाया जाएगा। जबकि, जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 28 मार्च से यह कोच लगेगा। इस कोच के लगने के बाद जेनरेटरयान का एक कोच, एसएलआरडी का एक, सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात, एसी थ्री टियर के तीन कोच और एसी टू टियर का एक कोच मिलाकर 17 कोच होंगे।

अप्रैल से चार ट्रेनों के कोच में होगा बदलाव

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए अप्रैल से रांची की चार ट्रेनों के कोच में बदलाव होगा। इसमें हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से जेनरेटरयान का एक कोच, एसएलआरडी का एक, सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह, एसी थ्री टियर केक पांच, एसी थ्री टियर इकोनॉमी के दो, एसी टू टियर के दो, एसी प्रथम श्रेणी एक कोच मिलाकर 22 कोच होंगे। हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस में चार अप्रैल से बदलाव होगा। रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तीन अप्रैल से जेनरेटरयान के एक, एसएलआरडी के एक, सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात, एसी थ्री टियर के तीन, एसी थ्री टियर इकॉनोमी के दो, एसी टू टियर के दो ओर एसी प्रथम श्रेणी के एक कोच मिलाकर 22 कोच होंगे। आनंद विहार-टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से बदलाव होगा।

राज्यसभा से मिले रेल यूजर्स एसोसिएशन के सदस्य

रांची। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से मिला। इस दौरान रांची-राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस का रांची से सुबह में परिचालन कराने, रांची से इंदौर, देहारादून, रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को एक दिन लोहरदगा-डालटनगंज मार्ग से चलाने, धनबाद से बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, बक्सर के लिए सीधी ट्रेन चलाने, अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस का धनबाद से विस्तार करने सहित अन्य मांग की गई। मौक पर कुमार अभिषेक, नइयर इमाम, छोटी कुमारी सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें