Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Murder Case Hemant Kumar Singh Denied Bail in 4-Year-Old Homicide
हत्या के आरोपी हेमंत सिंह को नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
रांची में हत्या के आरोपी हेमंत कुमार सिंह की जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी है। वह चार साल पुराने मामले में जेल में है, जहां उसे मोहन उरांव की हत्या का आरोप है। यह घटना 9 जुलाई 2020 को हुई थी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 30 Dec 2024 09:08 PM

रांची। हत्या के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह को फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका न्यायायुक्त की अदालत ने सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी है। वह चार साल पुराने हत्या के मामले में 10 दिसंबर से जेल में है। उस पर जमीन की खरीद-बिक्री और ठेका में वर्चस्व को लेकर मोहन उरांव को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। घटना को अंजाम नगड़ी थाना क्षेत्र के मिशन स्कूल के निकट 9 जुलाई 2020 को दी गई थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी अनिमा उराइन ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।