अंजुमन चुनाव में प्रत्याशी उतारेगा जमीअत मोमेनीन चौरासी
रांची जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की बैठक कांके में हुई, जिसमें अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर चर्चा हुई। तय हुआ कि चौसारी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा। सदस्यों को वोटर बनाने और चुनाव में शामिल होने के लिए...

रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची जमीअतुल मोमेनीन चौरासी कार्यकारणी समिति की बैठक कांके में रविवार को हुई। मजीद अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर चर्चा हुई। तय किया गया कि इस बार अंजुमन के चुनाव में चौसारी भी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि जमीअत से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों को अंजुमन चुनाव में शामिल होने के लिए समिति से अनुमति लेनी होगी। सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि रांची, कांके, रातू, नगड़ी, नयासराय, डोरंडा समेत अन्य इलाके अपने-अपने स्तर से वोटर बनाएं। इसके लिए जमीअत की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।
बैठक में अंजुमन चुनाव कमेटी से नियमावली में दर्ज मोजाफात स्पष्ट करने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की गई। बैठक में सचिव नूर आलम, उपाध्यक्ष मो रिजवान, मो अरशद जिया, मो हारिश अंसारी, जुरैन आलम, जमील अख्तर, इजराइल अंसारी, मो नौशाद, ओवैस आजाद, नुरूल होदा, रमजान अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




