Ranchi Festival Expo A Seven-Day Celebration with 400 Stalls and Exciting Events मोरहाबादी में जेसीआई एक्सपो में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Festival Expo A Seven-Day Celebration with 400 Stalls and Exciting Events

मोरहाबादी में जेसीआई एक्सपो में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

रांची में जेसीआई द्वारा आयोजित त्योहार एक्सपो में लोगों की भीड़ उमड़ी। यह सात दिवसीय एक्सपो 22 सितंबर तक चलेगा, जिसमें करीब 400 स्टॉल हैं। एक्सपो में विभिन्न प्रतियोगिताएं और इवेंट्स का आयोजन किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 18 Sep 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
मोरहाबादी में जेसीआई एक्सपो में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में जेसीआई रांची की ओर आयोजित ये है रांची का त्योहार एक्सपो में गुरुवार को लोगों को भी भीड़ दिखी। हर स्टॉल पर लोग उत्पादों की खरीदारी में जुटे रहे। बता दें कि जेसीआई की ओर से आयोजित यह सात दिवसीय एक्सपो 22 सितंबर तक चलेगा। वहीं, एक्सपो में देश-विदेश के करीब 400 स्टॉल लगे हैं। वॉयस ऑफ एक्सपो आज एक्सपो में शुक्रवार को 'वॉयस ऑफ एक्सपो' सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शाम 4.30 बजे से इसका आयोजन होगा। इसके अलावा मिडनाइट कार्निवल की भी तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार शाम में तंबोला गेम खिलाया जाएगा।

वहीं, रविवार को पेंटिंग कॉम्पटिशन, फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन और डान्स कॉम्पटिशन का आयोजन होगा। बच्चों को फ्री स्टूडेंट पास बांटा गया जेसीआई की ओर से स्कूली बच्चों के बीच 60,000 फ्री पास बांटे गए हैं। इसमें एक झूले की राइड, एक आइसक्रीम शाम 5 बजे तक फ्री है। जेसीआई ने बताया कि एक्सपो में हर लोगों के लिए कुछ ना कुछ इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन फैशन शो का आयोजन हुआ। दूसरे दिन एक्सपो ट्रेसर हंट व डॉग शो का आयोजन हुआ। तीसरे दिन हेल्थी बेबी एंड मोम शो व योगा कंपीटीशन का आयोजन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।